
बस्ती। एसोसिएशन आफ इण्डिपेंडेंट स्कूल बस्ती के आहवान पर जिले के सभी निजी स्कूलों के शिक्षकों व कर्मचारियों ने डान वास्को स्कूल की घटना के विरोध में काली पट्टी बांधकर कार्य किया। जिला अघ्यक्ष धीरेन्द्र शुक्ला ने कहा कि अभियुक्तो की गिरफ्तारी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। पुलिस मामले का अल्पीकरण कर रही है। पुलिस विवेचना अधिकारी मामले की जांच कर गैंगेस्टर सहित अन्य धाराएं आरोपियों पर लगाए और उन्हें जेल भेजे। सेन्ट्रल एकेडमी के प्रबंधक व जिला महामंत्री जे0 पी0 तिवारी ने कहा कि इस तरह की घटना को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। गुरूवार को शहरों के सभी विद्यालयों के प्रबंधकों ने दबंगो द्वारा शहर के डान वास्को स्कूल के प्रबंधक व उनके परिजनों तथा शिक्षकों से दुव्र्यवहार व स्कूल में तोड़फोड़ की घटना के बाद बैठक कर यह निर्णय लिया था। तय कार्यक्रम के अनुसार सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने विद्यालय के प्रार्थना स्थल पर काली पट्टी बाँधकर बच्चों के माध्यम से यह संदर्भ दिया कि विद्यालय प्रबंधक व शिक्षक इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेंगे। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी अपने शिक्षकों के साथ घटना की निन्दा करते हुए आरोपियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की मांग की। घटना के विरोध में डान वास्को स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल, उर्मिला एजुकेशनल ऐकेडमी, संेन्ट्रल एकेडमी, सीएमएस, सावित्री विद्या बिहार, जीवीएम, कपिल गंगा, लिटिल फ्लावर, श्रीराम पब्लिक स्कूल, सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने की मांग की। इस दौरान अशोक शुक्ला, संतोष श्रीवास्तव, ओम प्रकाश आर्या, आर0आर0यादव, सी0एल0यादव, अरून यादव, रामनाथ यादव, अवधेश सिंह, दीपक श्रीवास्तव, राहुल सिंह, राजेश चैधरी, राकेश दूबे, अनिल तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।