बस्ती के गौर क्षेत्र के पेड़ार पैकोलिया गांव में बुधवार शाम खेत में जलते पुआल के बीच खेल रहे दो बच्चे रजनीश (उम्र नौ वर्ष) और सुन्दर (उम्र आठ वर्ष) धुंए से बेसुध होकर गिर गए। थोड़ी ही देर में दोनों जलते हुए पुआल की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए।
परिवारीजनों को दोनों के बारे में जानकारी हुई तो उन्हें आनन-फानन में बस्ती के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत बिगड़ती देख डाक्टरों ने उन्हें लखनऊ मेडिकल कालेज के लिए रेफर क%