Home राजस्थान IND v ENG: पहली बार पंड्या टेस्ट टीम में, रोहित शर्मा बाहर;...

IND v ENG: पहली बार पंड्या टेस्ट टीम में, रोहित शर्मा बाहर; इशांत की वापसी

577
0
SHARE

मुंबई. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए बुधवार को टीम इंडिया का सिलेक्शन हुआ। पहली बार हार्दिक पंड्या को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वहीं, चोट के कारण रोहित शर्मा को बाहर कर दिया गया है। फास्ट बॉलर इशांत शर्मा की वापसी हुई है। गौतम गंभीर भी टीम में बरकरार हैं। इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 9 नवंबर से राजकोट में शुरू होगा। इसलिए मजबूत था गौतम गंभीर का दावा…
– लोकेश राहुल के न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान ही चोटिल होने जाने के बाद गंभीर की 2 साल पर टेस्ट टीम में वापसी हुई थी।
– उन्हें इंदौर में सीरीज के तीसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिला था और गंभीर ने दूसरी इनिंग में हाफ सेन्चुरी लगाई थी।
– साथ ही दिल्ली की तरफ से ओडिशा के खिलाफ आखिरी रणजी मैच में भी 147 रन बनाए थे।
– लोकेश राहुल और शिखर धवन के चोटिल होने के कारण गंभीर ओपनर के लिए बेस्ट ऑप्शन थे।
इनकी छुट्टी हुई
– वनडे सीरीज में कंधे में चोट लगने के कारण रोहित शर्मा का सिलेक्शन नहीं हुआ है। हालांकि, टेस्ट में रन भी नहीं बना पा रहे थे।
– न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट में उन्होंने 3 हाफ सेन्चुरी के साथ 240 रन बनाए।
– इसके अलावा पिछली सीरीज में शामिल रहे शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार को भी सिलेक्ट नहीं किया गया।
ऐसी है 15 सदस्यीय टीम इंडिया
विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, गौतम गंभीर, जयंत यादव, अमित मिश्रा, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा, करुण नायर, मुरली विजय, मो. शमी, उमेश यादव, हार्दिक पंड्या।
एक भी प्रैक्टिस मैचनहीं खेलेगा इंग्लैंड
– इंग्लैंड की टीम बुधवार को बांग्लादेश से भारत पहुंच सकती है। वो बांग्लादेश में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही थी, जो 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई।
– शेड्यूल के मुताबिक, इंग्लैंड की टीम यहां कोई प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेगी। पहले टेस्ट के लिए 5 नवंबर को राजकोट रवाना होने से पहले वो ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेगी।
सीरीज का शेड्यूल
टेस्ट कब से कहां
पहला 9-13 नवंबर राजकोट
दूसरा 17-21 नवंबर विशाखापट्टनम
तीसरा 26-30 नवंबर चंडीगढ़
चौथा 8-12 दिसंबर मुंबई
पांचवां 16-20 दिसंबर चेन्नई