Home PATNA Bdy Spcl: शाहरुख खान का असली नाम जानेंगे तो कहेंगे, ‘अच्छा हुआ...

Bdy Spcl: शाहरुख खान का असली नाम जानेंगे तो कहेंगे, ‘अच्छा हुआ बदल लिया’

362
0
SHARE
फाइल फोटो
फाइल फोटो
फाइल फोटो

‘किंग खान’ नाम तो सुना होगा। आज यानी 2 नवंबर को किंग खान का जन्मदिन है। आज शाहरुख अपना 51वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। अपनी मेहनत और दमदार एक्टिंग के जरिए शाहरुख खान ने खुद को किंग खान बनाया है। उनकी स्ट्रगल की कहानी आपने बहुत सुनी होगी। लेकिन आज हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसे खुफिया राज बताएंगे जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे।

shahrukh-khan_1477452779

सबसे पहले हम शाहरुख के फैंस को उनका असली नाम बताएंगे। जी हां, जिसे आज हम शाहरुख खान के नाम से जानते हैं उनका असली नाम ये है ही नहीं। शाहरुख का असली नाम अब्दुल रहमान है। शाहरुख का ये नाम उनकी नानी ने रखा था। लेकिन ये नाम कहीं भी रजिस्‍टर्ड नहीं है। दरअसल, शाहरुख के पिता ने ही उनका नाम बदलकर शाहरुख खान रख दिया था।

shahrukh-khan_1477452835

आपको बता दें कि आज बॉलीवुड की दुनिया में अपनी एक्टिंग के दम पर नाम कमाने वाले शाहरुख कभी एक्टिंग करना ही नहीं चाहते थे। वो इंडियन आर्मी में जॉब करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने एक आर्मी स्कूल में एडमिशन भी लिया था। लेकिन उनकी मां नहीं चाहती थीं कि शाहरुख आर्मी में जाएं। इसलिए शाहरुख ने इसका इरादा छोड़ दिया।

shahrukh-khan_1477452877

यहां शाहरुख के बारे में एक खास बात और पता चली है कि जब वो 6 साल के थे तब उनकी नानी ने उन्हें गोद ले लिया था। इसके बाद वो अपनी नानी के पास ही रहते थे। नानी के गुजर जाने के बाद शाहरुख फिर से अपने पैरेंट्स के पास चले गए थे। शाहरुख जब 15 साल के थे तब उनके पिता का निधन हो गया था।

shahrukh-khan_1477452932

शुरुआती दिनों में शाहरुख खान सिनेमा हॉल के बाहर टिकट बेचने का काम करते थे। उनकी पहली सैलरी 50 रुपए थी। जो उन्होंने टिकट बेचकर कमाए थे। शाहरुख के फेवरेट एक्टर दिलीप कुमार और फेवरेट एक्ट्रेस मुमताज हैं। एक्टिंग करते समय वो अक्सर दिलीप कुमार को कॉपी करने की कोशिश करते थे। लेकिन उन्हें हमेशा लगता था कि वो एक्टिंग के लिए नहीं बने हैं।

shahrukh-khan_1477452994

1989 में उन्होंने पहला टीवी सीरियल ‘फौजी’ करके अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। फिर कुछ समय के लिए वो ‌एक्टिंग से दूर हो गए। लेकिन 1991 में उन्होंने एक एक्टिंग स्कूल जॉयन किया। अपनी मां के निधन के बाद वो फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो गए। और उन्होंने एक ही दिन में पांच फिल्में साइन कीं।

shahrukh-khan_1477453065

आपको बता दें कि बॉलीवुड में आने से पहले शाहरुख एक रेस्‍त्रां में काम करते थे। शाहरुख एक मध्यम परिवार से ताल्लुक रखते थे।  शाहरुख सबसे ज्यादा अपने पिता मीर ताज मोहम्मद खान के करीब थे। वो अपने पिता को दोस्त कहकर पुकारते थे।

 shahrukh-khan_1477453167
एक शो के दौरान शाहरुख ने बताया था कि उनके पिता उनसे कहा करते थे, ‘बेटा कुछ काम करना, और ना मन हो तो ना करना, क्योंकि जो कुछ नहीं करते वो कमाल करते हैं।’ आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख पढ़ाई के अलावा फुटबॉल और हॉकी जैसे खेलों में भी अव्वल रहते थे। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा डर घुड़सवारी से लगता है। इसलिए वो हॉर्स राइडिंग कभी नहीं करते।
 shahrukh-khan_1477453204
एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने बताया था कि वो हमेशा प्रेस किया हुआ पायजामा पहनकर ही सोते हैं। शाहरुख का कहना है कि हमें नहीं पता होता कि सपनों में हमसे मिलने कौन आएगा। इसलिए वो हमेशा तैयार होकर सोते हैं। शाहरुख की जिंदगी में उनकी पत्नी गौरी की एक खास जगह है। गौरी जब 14 साल की थीं तब शाहरुख उनसे प्यार कर बैठे थे। उस समय शाहरुख की उम्र 18 साल थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here