Home जयपुर बहनों ने व्रत रख भाई के लंबी उम्र की की कामना

बहनों ने व्रत रख भाई के लंबी उम्र की की कामना

756
0
SHARE
भईया दूज के अवसर पर पूजन करती महिलाएं

14924031_1761718584091028_98704247_o 14881525_1761718630757690_2057780219_o

बस्ती। दीपावली के बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को भैयादूज के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर सामूहिक पूजा का आयोजन किया गया। पूजा में बहनों ने भाई के उज्जवल भविष्य और लंबी उम्र की कामना की। भाई दूज को भाऊ बीज और भातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। पुरानी बस्ती के राजा मैदान स्थित कंचन प्रेस पर भईया दूज की सामूहिक पूजा का आयोजन किया गया। पूजा में बहनों ने गाय के गोबर से गोवर्धन महाराज की प्रतिमा स्थापित कर गोबर्धन महाराज की पूजा अर्चना की। महिलाओं ने भईया दूज की कथा सुनाई और भाई को तिलक लगाकर उनके उज्जवल भविष्य व उनके लम्बी उम्र की कामना की। बहनों ने भाई के लिए व्रत भी रखा। इस अवसर पर कंचन कसौधन, ममता गुप्ता, आरती देवी, कविता गुप्ता, शिवानी, हिमांशी, एकता, रीता गुप्ता, ज्योति, अर्चना, नैना, जान्हवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here