
लखनऊ. अखिलेश यादव ने गोमती नगर में बिजली विभाग की कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि शनिवार से ही यूपी के ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे और शहरी इलाकों में 24 घंटे निर्बाध बिजली मिलेगी। दोबारा सत्ता में आने पर पूरे राज्य को 24 घंटे बिजली मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि दिवाली मेंं उद्घाटन का मकसद यही था कि रोशनी के त्योहार के दिन लोगों को यह गिफ्ट मिले। प्रदेश के लोग अगले साल दो दिवाली मनाएंगे। साथ ही उन्होंंने कहा कि रिक्शे वाले को रिक्शा मालिक बनाया। और क्या कहा…
– उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश को 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति देने का लक्ष्य पूरा होगा।
– इसमें विभाग के कर्मियों ने बेहतरीन काम किया। इसके लिए उन्होंने प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय अग्रवाल, एमडी एपी मिश्रा को बधाई दी।
– सीएम ने कहा कि सपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने कहा था कि यह काम समय पर पूरा नहीं हो पाएगा। यदि पूरा हो गया तो वे एमएलसी पद से इस्तीफा दे देंगे।
– ‘अब इस पर बुक्कल नवाब क्या कहेंगे?’
– इसमें विभाग के कर्मियों ने बेहतरीन काम किया। इसके लिए उन्होंने प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय अग्रवाल, एमडी एपी मिश्रा को बधाई दी।
– सीएम ने कहा कि सपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने कहा था कि यह काम समय पर पूरा नहीं हो पाएगा। यदि पूरा हो गया तो वे एमएलसी पद से इस्तीफा दे देंगे।
– ‘अब इस पर बुक्कल नवाब क्या कहेंगे?’
रिक्शे वाले की पत्नी का नाम बुआ से मिलता है, बुआ केस करें कार्रवाई हम करेंगे
– अखिलेश यादव ने कल की बात का जिक्र करते हुए कहा कि एक रिक्शे पर बैठकर पेटीम के सीईओ मुख्यमंत्री आवास पर आए।
– पूछने पर उस रिक्शे वाले मनीराम ने बताया कि वो रिक्शा 40 प्रतिदिन किराए पर चलाता है, उसी वक्त हमने तय किया कि आज धनतेरस के दिन उसे मालिक बनाकर भेजेंगे।
– हमने उसे नया ई-रिक्शा दिया क्योंकि समाजवादियों का काम करने का तरीका ऐसा ही है।
– उसकी पत्नी का नाम हमारी एक बुआ से मिलता है, अब इसमें हमारी कोई गलती नहीं।
– बुआ की पार्%
– पूछने पर उस रिक्शे वाले मनीराम ने बताया कि वो रिक्शा 40 प्रतिदिन किराए पर चलाता है, उसी वक्त हमने तय किया कि आज धनतेरस के दिन उसे मालिक बनाकर भेजेंगे।
– हमने उसे नया ई-रिक्शा दिया क्योंकि समाजवादियों का काम करने का तरीका ऐसा ही है।
– उसकी पत्नी का नाम हमारी एक बुआ से मिलता है, अब इसमें हमारी कोई गलती नहीं।
– बुआ की पार्%