Home ईरान 56 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, सुशील कुमार सिंह बने बाराबंकी के एसडीएम

56 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, सुशील कुमार सिंह बने बाराबंकी के एसडीएम

608
0
SHARE

लखनऊ में यूपी सरकार ने 56 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं. तबादले होने वाले पीसीएस अधिकारियों में सुशील कुमार सिंह को बाराबंकी का एसडीएम बनाया गया है. वहीं हिमांशु कुमार गुप्ता को बुलंदशहर का चार्ज दिया गया हैं.

राजेश कुमार यादव (प्रथम) को मैनपुरी, जुबैर बेग को सिद्धार्थनगर, अमित कुमार भट्ट को फतेहपुर, ममता मालवीय को जौनपुर, राहुल यादव को बुलंदशहर, विनीत कुमार सिंह को कानपुर नगर, अभिषेक कुमार सिंह को हाथरस और सुखवीर सिंह को कानपुर नगर का एसडीएस बनाया गया है.

uttar-pradesh-govt

रामजी मिश्र को शाहजहांपुर, शिव प्रताप शुक्ल को बहराइच, वंदना त्रिवेदी को हरदोई,त्रिभुवन को वाराणसी, चन्दन कुमार पटेल को झांसी, स्रष्टी धवन को चंदौली, सुरेन्द्र प्रसाद यादव को बांदा, पूजा मिश्रा को गोरखपुर, धीरेन्द्र प्रताप को इलाहाबाद और सलिल कुमार पटेल को इलाहाबाद का एसडीएम बनाया गया है.

रत्न प्रिया को गोरखपुर, मोहम्मद मोइनुल इस्लाम को जालौन, अमिताभ यादव को बहराइच, माया शंकर यादव को मुरादाबाद, गरिमा सिंह को मथुरा, राजेश कुमार (पंचम) को बरेली, विपिन कुमार को कुशीनगर, संतोष कुमार को बाराबंकी, गुलशन को मेरठ और अमित कुमार द्वितीय को संभल का एसडीएम बनाया गया है.

अभिनव रंजन श्रीवास्तव को फतेहपुर, दिनेश को गोरखपुर, गौरव श्रीवास्तव को गोरखपुर, राजीव कुमार को एटा, दीपाली कौशिक को बागपत, विनय कुमार सिंह (द्वितीय) को इलाहाबाद, अभय कुमार पाण्डेय (द्वितीय) को अमेठी, अमित कुमार को औरैया, विवेक चतुर्वेदी को कौशाम्बी और सुनील कुमार यादव को कासगंज का एसडीएम बनाया गया है.

ज्योत्सना यादव को लखनऊ, शिशिर कुमार को बिजनौर, पूर्णिमा सिंह को बाराबंकी, देवेन्द्र सिंह द्वितीय को सोनभद्र, वन्दिता श्रीवास्तव (द्वितीय) को आगरा, प्रतिपाल चौहान को संभल, मीनू राणा को हापुड़, सत्येन्द्र सिंह को चंदौली, विकास कुमार सिंह को इलाहाबाद और राजेश कुमार यादव (द्वितीय) को कन्नौज का एसडीएम बनाया गया है.

महेंद्र पल सिंह को शामली, पंकज कुमार को बाराबंकी, प्रदीप कुमार द्वितीय को इलाहाबाद, सुनंदु सुधाकरन को और प्रदीप वर्मा को रायबरेली तथा ललित कुमार को अलीगढ़ का एसडीएम बनाया गया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here