बस्ती:
बस्ती: पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय ने गांधीनगर स्थित भागवत मार्केट में अत्याधुनिक मोबाइल शाॅप मेट्रो डिजिटल मार्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य व व्यापारी, पत्रकार, अधिवक्ता उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा देश में डिजिटल इण्डिया की धूम है। तकनीकी सहयोग से ही 21 वीं सदी में अपेक्षित विकास संभव है। मोबाइल के आविष्कार ने समूचे विश्व को एक परिवार में तब्दील कर दिया है। डिजिटल मार्ट शहरवासियों को अत्याुधनिक सुविधायें उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता के साथ आज से अपनी सेवायें शुरू कर रहा है। उन्होने मार्ट को शुभकामना देते हुये प्रोप्राइटर अमित सिंह राहुल की व्यपारिक सफलता की कामना की।
अमित सिंह ने कहा कि मार्ट का उद्देश्य ग्राहकों को उच्चकोटि की विश्वसनीय सेवायें उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी संतुष्टि को प्राथमिकता देगा। प्रतिस्पर्धा के दौर में मानवीय मूल्यों का ध्यान देते हुये ग्राहकों की सेवा हमारा धर्म और कर्तव्य दोनो होगा। प्रतिष्ठान में विभिन्न ब्राण्डों की मोबाइल एवं कम्प्यूटर की रेंज उपलब्ध होगी। उद्घाटन अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जयंत कुमार मिश्र, अमरमणि पाण्डेय, सुबाष शुक्ला, अशोक सिंह, सुबाष सिंह, अजय चैधरी, दिनेश विश्वकर्मा, हरि सिंह, जीशान हैदर रिज़वी सहित तमाम लोगों ने प्रतिष्ठान के सफलता की कामना की।