गैजेट डेस्क। पैनासोनिक ने भारत में Eluga Turbo स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 10,999 रुपए है। फोन स्नैपडील पर होने वाली फ्लैश सेल में उपलब्ध होगा। यह सेल कब होगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। यह फोन ब्लू कलर वेरिएंट में मौजूद है।
ऐसे हैं फीचर्स…
> स्क्रीन- 5 इंच
> रेजोल्यूशन- 1280×710 पिक्सल
> प्रोसेसर- 1.5GHz ऑक्टा कोर
> रैम- 3GB
> कैमरा- 13MP
फीचर्स इन डिटेल्ड
फोन में 5 इंच का HD डिस्प्ले है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन में 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 5.1 एंड्रॉइड लॉलीपॉप पर काम करता है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है।