Home Gadgets iPhone सेल गिरने का डर, अब भारत से ही उम्मीद

iPhone सेल गिरने का डर, अब भारत से ही उम्मीद

413
0
SHARE
iPhone

गैजेट डेस्क. एप्पल के CEO टिम कुक ने आगाह किया है कि इस साल iPhone की सेल में भारी कमी हो सकती है। उन्होंने यहां तक कहा है कि पिछले 10 साल में ये iPhone की सेल में सबसे बड़ी गिरावट होगी। एनालिस्ट्स के साथ मीटिंग के दौरान कुक ने यह चिंता जताई। इससे इन अफवाहों को बल मिला है कि एप्पल इस साल से भारत पर फोकस बढ़ाने जा रहा है।

iPhone बिक्री में कितनी गिरावट…

– एप्पल ने मंगलवार को कंपनी के क्वार्टरली प्रॉफिट का रिकॉर्ड पोस्ट किया।
– दिसंबर 2015 को खत्म हुए क्वार्टर में एप्पल ने 75.9 अरब डाॅलर (5158 अरब रुपए) का रेवेन्यू हासिल किया। 2014 में इसी दौरान हासिल किए गए प्रॉफिट से केवल दो फीसदी ज्यादा है।
– इस क्वार्टर में एप्पल की कुल कमाई 18.4 अरब डॉलर (1250 अरब रुपए) रही। यह 2014 में इसी अवधि की तुलना में केवल दो फीसदी ज्यादा रही।
– वर्ष 2007 के बाद एप्पल के रेवेन्यू और प्रॉफिट में यह बढ़ोतरी सबसे कम है। यानी एक तरह से एप्पल के का मार्केट डाउन होना शुरू हो गया है।
– टिम कुक ने मौजूदा तिमाही में iPhone की बिक्री में भारी कमी की बात भी कही है।
– अगस्त 2015 से अब तक कंपनी के शेयर्स 20 से 25 प्रतिशत तक गिर चुके हैं।

3GB रैम और 13MP कैमरा, भारत में लॉन्च हुआ स्मार्टफोन

भारत से उम्मीद के मायने क्या?
-अपने बिजनेस में इस तरह की गिरावट के बाद एप्पल ने अपना फोकस भारत पर करना शुरू कर दिया है। इसी के तहत एप्पल भारत में iPhone की कीमत घटाकर उसकी बिक्री बढ़ाने का प्रयास कर रही है।
-Counterpoint Research and Cybex की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल ने 2015 के आखिरी तीन महीनों (अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर) में 8 लाख से ज्यादा हैंडसेट भारत में सेल किए हैं। यह अब तक का रिकॉर्ड है।
– एप्पल ने तीन दिन पहले ही भारत में अपने एक्सक्लूसिव स्टोर खोलने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पाॅलिसी एंड प्रमोशन से परमिशन मांगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here