Home India News डीएम ने चकरोड से कब्जा ना हटवाने के लिए लेखपाल को किया...

डीएम ने चकरोड से कब्जा ना हटवाने के लिए लेखपाल को किया निलंबित-

41
0
SHARE

 

 

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 39 मामले आये, 09 का मौके पर निस्तारण

 

डीएम ने IGRS की शिकायतों के निस्तारण पर लापरवाही बरतने पर व्यक्त की नाराजगी

 

आलोक बरनवाल -भानपुर/रुधौली बस्ती INewsUP

 

विकास बस्ती के भानपुर तहसील में बार-बार दिए गए निर्देशों के बावजूद चकरोड से कब्जा ना हटाना लेखपाल को भारी पड़ा। संपूर्ण समाधान दिवस तहसील भानपुर में पुनः शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बेली गांव के लेखपाल को निलंबित करने का आदेश दिया है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया कि लेखपाल के द्वारा आज ही कब्जा हटाने के बाद चकरोड को भरवाए। उन्होंने रामनगर कठौतिया तथा देईपार ग्राम पंचायत में खलिहान पर आज ही अवैध कब्जा हटाने का भी निर्देश दिया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव तथा सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने भी लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने आमा गांव में अविवादित वरासत का मामला पिछले 6 माह से निस्तारित ना किए जाने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा शिकायतकर्ता को तत्काल खतौनी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कुछ गरीब महिलाओं द्वारा आवास के लिए आवेदन पत्र देने के संबंध में ईओ नगर पंचायत को निर्देशित किया कि काशीराम आवास उपलब्ध कराएं। उन्होंने एक गरीब वृद्ध शिकायतकर्ता को ठंड से बचाव के लिए कंबल प्रदान किया तथा उसे भी आवास उपलब्ध कराने के लिए परियोजना निदेशक को निर्देश दिया। शिकायतकर्ताओं द्वारा पीडब्ल्यूडी की सड़क पर जलजमाव की समस्या के निस्तारण के लिए उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी तथा ईओ नगर पंचायत को निर्देशित किया है। नायब तहसीलदार अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 39 मामले आये, जिसमें से 09 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें मुख्य रूप से राजस्व के 16, विकास के 4, पुलिस के 6, बैंक के 1, चकबन्दी के 1, विद्युत के 5, नगरपंचायत के 2, शिक्षा के 3 तथा नलकूप के 1 मामले आये। उन्होंने निर्देश दिया कि तहसील समाधान दिवस में अवशेष शिकायतों का 1 सप्ताह के भीतर निस्तारण करें। अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने जनवरी माह में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण पर उनके द्वारा बरती गई लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिया है कि प्रत्येक माह की 25 तारीख तक सभी डिफाल्टर शिकायतों का निस्तारण किया जाए। अन्यथा की स्थिति में अधिकारी स्वयं उपस्थित होकर उन्हें शिकायत निस्तारण न होने के बारे में अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि समय से शिकायतों का निस्तारण नहीं किया जाता है, साथ ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न होने के कारण शासन द्वारा विशेष सी श्रेणी में रख कर भेजा जाता है, जिससे जिले की स्थिति खराब होती है। उन्होंने चेतावनी दिया है कि जिस अधिकारी के लापरवाही के कारण ऐसा पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कार्यवाही के लिए चार्जशीट बनाकर शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक दिन आईजीआरएस पोर्टल स्वयं देखें, मुख्यमंत्री संदर्भ केस निस्तारण की रिपोर्ट आख्या के बारे में शिकायतकर्ता से स्वयं फीडबैक प्राप्त करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, सीएमओ डॉ. आरपी मिश्रा, प्रभारी उप जिलाधिकारी अतुल आनंद, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, उपनिदेशक कृषि अनिल कुमार, उपायुक्त एनआरएलएम रामदुलार, तहसीलदार सत्येंद्र कुमार सिंह तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here