ज्ञानचंद द्विवेदी-कलवारी बस्ती
प्रदेश सरकार के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के दावे पर खुद विभागीय कर्मचारी ही पानी फेरते नजर आ रहे हैं तो कहीं कर्मचारियों की कमी व सुविधाओं का अभाव आड़े आ रहा है ।बुधवार को कुदरहा विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा में आई न्यूज़ यूपी टीम ने पड़ताल किया और पाया कि दिन के करीब 11 बजे तक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर फैज वारिस मौजूद व फार्मासिस्ट ओमप्रकाश, जयराम पटेल, रामप्रकास गुप्ता, स्टाफ नर्स नीरज समेत तीन अन्य लोग मौजूद मिले ।
मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र की जानकारी की गई तो पता चला कि एएनएम पार्वती मौजूद नहीं हैं जबकि स्टाफ नर्स किरण व कुसुम ट्रेनिग में गई हुई हैं । इस सम्बंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. फैज वारिस ने बताया कि महिला चिकित्सक व स्वीपर तथा वार्ड बॉय की तैनाती नहीं है जिससे स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । जिससे क्षेत्र की गरीब महिलाओं को जिले के मंहगे निजी अस्पतालों में इलाज कराना पड़ रहा है ।
क्षेत्र तप्पे शुक्ला ,विनोद दूवे , रमेश तावारी ,रामजीत ,रामधनी आदि ने महिला चिकित्सक, स्वीपर व वार्ड बॉय आदि की तैनाती की मांग की है ।