Home India News नगदी सहित लाखों के जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ–

नगदी सहित लाखों के जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ–

36
0
SHARE

 

 

संदीप चौरसिया कुदरहा बस्ती

 

 

लालगंज थानाक्षेत्र के मरवटिया गांव के लालगंज कुदरहा मार्ग पर जिभियांव चौराहे पर स्थित f घुसे चोरों ने चार कमरों को खंगाला। नगदी सहित लाखों के जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कुदरहा ने बारीकी से जांच पड़ताल किया।

 

सोमवार मंगलवार की रात लालगंज थानाक्षेत्र के मरवटिया गांव के पास लालगंज कुदरहा मार्ग पर स्थित खाली पड़े घर पर बांस के सहारे चहारदीवारी चढ़कर चोर घर के अंदर घुसे।

चार कमरों का ताला तोड़कर पूरे कमरे को खंगाला और सामान लेकर चम्पत हो गए।मकान मालिक का परिवार मरवटिया गाँव मे रहते है। जब मंगलवार सुबह घर के बच्चे शौच करने के लिए घर पर पहुँचें तो अंदर का नज़ारा देख दंग रह गए।बच्चों ने चोरी की सूचना घरवालों को दिया। मौके पर पहुंचे मीरा पत्नी ज्ञानचंद ने पुलिस को सूचना दिया। मय टीम चौकी इंचार्ज कुदरहा सुरेश कुमार ने पहुँचकर बारीकी से जांच पड़ताल किया।

मीरा पत्नी ज्ञानचंद ने बताया कि गांव का घर गिराया जा रहा है जिसके कारण घर का सारा सामान इस घर पर लाकर रख दिया गया था। परशुराम और ज्ञानचंद दो भाई हैं और दोनों भाइयों के पत्नियों के जेवर और नगदी यहां लाकर रखा गया था। मीरा ने बताया कि मौके पर पहुंचकर जब देखा तो मेरा एक सोने का माला, पायजेब, कील, चांदी का माला, चार पायल, 92 हजार नगद, दो झाला, दो बाली सहित सभी जेवर गायब था। तीन कमरा किराए पर दिया गया है मौके पर तीनों किरायादार अपने-अपने घर गए हुए हैं

परशुराम की पत्नी ने बताया कि खेत के दस्तावेज, तीन कान का झाला, एक करधन, तीन मंगलसूत्र, एक नथुनी, एक पायजेब, एक पायल, एक हजार नगद सहित मेरे सभी जेवरात गायब है।

 

इस संबंध में थानाध्यक्ष लालगंज महेश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। तहरीर मिली है जांच की जा रही है जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here