Home India News लेने गए थे तेल, आ गए ट्रक के नीचे, दो युवकों की...

लेने गए थे तेल, आ गए ट्रक के नीचे, दो युवकों की दर्दनाक मौत

92
0
SHARE

बस्ती महादेवा (सूरज मिश्रा)

महादेवा। बाइक से खेत मे पंप चलाने के लिए तेल लेने आये दो युवकों की ट्रक के टक्कर के बाद पहिये के नीचे आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक अपने बाइक से  डीजल लेने लालगंज थाना क्षेत्र के महादेवा लालगंज रोड पर आए थे, तेल लेकर कर वापस जाते समय मुंडेरवा रोड पर अचानक ट्रक आ जाने पर बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई और दोनों युवक ट्रक के पहिये के नीचे आ गए, हड़बड़ाहट में ट्रक ड्राइवर में ट्रक को बैक कर दिया, जिससे ट्रक का पहिया खड़ौवा गांव निवासी अमन यादव के सर पर चढ़ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसी गांव निवासी दूसरे युवक प्रवेश चौधरी ने घायलावस्था में अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
एसओ लालगंज महेश कुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है, दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here