एसओ लालगंज व बीओ के मान मनौव्वल पर एक घंटे बाद खुला ब्लॉक गेट का ताला–
राजन चौधरी-लालगंज बस्ती
प्रधान संघ महामंत्री अरविंद कुमार दुबे के नेतृत्व में दर्जनों प्रधानों ने 2020-21 का भुगतान न होने व 14 दिन की जगह 12 दिन का मस्टरोल निकालने को लेकर नाराज प्रधानो ने ब्लॉक गेट का ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन किया । एसओ लालागंज महेश सिंह व बीओ अरूण कुमार पांडेय के काफी मान मनौव्वल के बाद करीब एक घंटे बाद गेट का ताला खुलवाया गया । प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह व बीडीओ धनेश यादव ने प्रधानों के साथ बैठक कर बिंदुवार समस्याओं को सुना तथा निस्तारण का भरोसा दिया । तथा नेटवर्क की समस्या के चलते भुगतान न होने का कारण बताते हुए पटाक्षेप का प्रयास किया ।
प्रधान संघ उपाध्यक्ष पप्पू यादव व राम तौल चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी बनकटी आए हुए थे जिससे हम लोग अपनी समस्या अवगत कराना चाहते ठीक लेकिन ब्लॉक पर सीडीओ साहब की गाड़ी नहीं रुकी जिसके कारण बीडीओ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना पड़ा ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से चंद्र मोहन चौधरी, पप्पू यादव, शमीम सिद्दीकी, मनीष पांडेय, इंद्रेश चौधरी, रवि चौधरी,शेषराम चौधरी आदि लोग शामिल रहे ।