लालचंद्र दुसाध–नाथनगर संतकबीरनगर
नववर्ष पर रविवार को ग्राम पंचायत टिकुईकोल बाबू में ठण्ड से ठिठुर रहे गरीब असहाय व्यक्तियों में कई दर्जन गर्म कम्बल वितरण किया।भाजपा नेता नाथनगर के ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष यादव की इस अनूठी पहल ने मानवता की मिसाल पेश किया।साथ ही ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष यादव ने दर्जनों गरीब परिवारों के बीच कंबल वितरित कर तथा मुंह मीठा करा कर नव वर्ष का स्वागत करते हुए लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना किया।अपने बधाई संदेश में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों को साकार करते हुए गरीबों के साथ नए साल का जश्न मनाया।तथा समाज के आखरी पात्र व्यक्ति तक सरकार के योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य को सफल बनाने का आह्वान किया।श्री प्रमुख ने कहा कि अब तक की सरकारों में ऐसा नही होता था पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाता था।लेकिन इस सरकार में ऐसा नही है।इस सरकार में हर योजना का लाभ गांव के गरीबों तक पहुंच रही है।गरीब व्यक्ति को उनका वाजिब हक मिल रहा है।मोदी योगी की सरकार में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास कायम है।कोई भी व्यक्ति अपने हक व हकूक से अछूता नही है।,दुलार मति, मालती देवी, रामसूरत , राम रतन, ज्ञानमती, द्वारिका, सावित्री ,कल्लू, विमला, संगीता, नेवला, चुल्लू, किरण आदि ने ठण्ड में गर्म कम्बल पाकर ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष यादव को नववर्ष की हार्दिक बधाई दी।इस मौके पर ग्राम प्रधान रामदरश जिला पंचायत सदस्य राम सिंह यादव,ओमवीर यादव,,सोनू बीडीसी, राम सिंह,गोविंद यादव,
सुरेंद्र ,दुलार मति, मालती देवी, रामसूरत , राम रतन, ज्ञानमती, द्वारिका, सावित्री आदि लोग मौजूद रहे।