“एक शाम अटल के नाम” के साथ हुआ सहभोज का भी आयोजन–
आलोक बरनवाल-रुधौली बस्ती
नगर पंचायत रुधौली के थाना शिव मंदिर पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर सांसद हरीश द्विवेदी के नेतृत्व में अटल पदयात्रा निकाली गई । जिसमें सैकड़ों लोगों ने पदयात्रा में शामिल होकर यात्रा को सफल बनाया और थाना शिव मंदिर के प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ को भी सुना।
सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत में अपना मुकाम हासिल किया देश में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पूरे देश में जश्न का माहौल बनाया और एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना से आम जनमानस को जागृत किया। और तभी से सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। वही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को गरीब और किसानों का मसीहा बताते हुए कहां की उनके विकास के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं कोरोना काल में हर गरीब के घरों तक राशन पहुंचाने, प्रधानमंत्री का मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी लाभ दिलाकर लोगों को मजबूत व सशक्त बनाने का काम कर रहे हैं। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, पद्म विभूषण से सम्मानित, लोकमान्य तिलक पुरस्कार श्रेष्ठ सांसद सहित इकलौते ऐसे नेता है जिन्हें चार अलग-अलग राज्यों से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचने का गौरव हासिल है। उन्होंने उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश व दिल्ली का भी प्रतिनिधित्व किया था इसके साथ साथ एक अच्छे कवि के रूप में महारथ हासिल की थी। रुधौली थाना शिव मंदिर पर प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य व बस्ती जिले के प्रभारी अशोक सिंह की उपस्थिति में काव्य पाठ, देशभक्ति गीत, व एक शाम अटल जी नाम का कार्यक्रम गायक पंकज गोस्वामी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात लोगों ने सहभोज में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह, सत्येंद्र सिंह गोलू, राकेश शर्मा, रवि जायसवाल, शशि भूषण सिंह,विजय तिवारी, रामउग्रह जयसवाल, राजकुमार सोनी जयप्रकाश जयसवाल आनंद पाण्डेय, केडी पाण्डेय, नीलम गौड़, सुजीत सोनी, अनिल पाण्डेय, मनोज ठाकुर सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।