कोल्हुगाड़ा प्रधान प्रतिनिधि रामउग्रह की मेहनत लाई रंग–
लालचंद्र दुसाध–नाथनगर संतकबीरनगर
संतकबीरनगर जिले के महुली थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत कोल्हू गाड़ा में शनिवार को धनघटा तहसीलदार रत्नेश तिवारी के आदेश पर गाटा संख्या 111 बंजर की खाली भूमि पर राजस्व टीम के मौजूदगी में पुलिस बल के सहयोग से प्रशासन का बुलडोजर दर्जनों ग्रामीणों के घरों का पानी निकालने के लिए अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया बताया जाता है कि जल निकासी की व्यवस्था न होने से ग्राम पंचायत कोल्हुगाड़ा में कई घरों से निकलने वाला पानी वर्षों से अवरुद्ध था। जो रास्ते पर जमा रहता था गंदगी के अंबार से ग्रामीणों में रोष व्याप्त था जिसे तहसीलदार के आदेश पर शनिवार को जेसीबी लगाकर जल निकासी के लिए गड्ढे की खुदाई कराया गया।प्रधान प्रतिनिधि रामउग्रह के नेर्तत्व में कराये गए इस कार्य से गांव के लोगों में खुशी का नजारा देखने को मिला ग्रामीण प्रशासन व प्रधान प्रतिनिधि रामउग्रह का खूब प्रंशसा कर रहे हैं।बताया जाता है कि वर्षों से गांव के कई घरों का पानी रास्ते मे जम रहा था।जिससे गन्दगी का अंबार रहता था।प्रधान प्रतिनिधि रामउग्रह के सहयोग से गांव के लोगों की इस समस्या का समाधान किया गया।नायब तहसीलदार राजेश मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत कोल्हुगाड़ा में गाटा संख्या 111 बंजर की भूमि है।गांव के लोग जल निकासी की व्यवस्था से जूझ रहे थे।जिसकों लेकर तमाम शिकायत व लोगों में आक्रोश व्याप्त था।तहसीलदार के आदेश पर कानूनी कार्यवाही किया गया। इस मौके पर कानूनगो राघव प्रसाद दुबे क्षेत्रीय लेखपाल रवि कुमार सिंह सहयोगी लेखपाल विजय कुमार कनौजिया मोहम्मद अयूब खान लेखपाल अनिल शर्मा महुली पुलिस टीम सहित गांव के प्रधान प्रतिनिधि रामउग्रह, शिव विकास त्रिपाठी, प्रिंस, आदित्य ,कुलदीप शुक्ला, भगवानदीन,परशुराम, गोपाल, संजय, गोरखनाथ, रमेश चंद्र आदि लोग मौजूद रहे।