लाइफस्टाइल डेस्कः जिस तरह महिलाओं को समझ पाना, पुरुषों के लिए एक टफ टास्क होता है ठीक वैसे ही महिलाओं के लिए भी पुरुषों को समझ पाना कोई ईजी बात नहीं। कब, किस बात को लेकर उनका मूड बन जाए और कब बिगड़ जाए, इसका अंदाजा लगा पाना वाकई मुश्किल है। कुछ ऐसी ही बातों के बारे में बताएंगे जो ज्यादातर पुरुषों को नहीं पसंद आती।
दूसरे पुरुष से बातचीत करना
पुरुषों को पसंद नहीं होता कि उनकी बहुत अच्छी फ्रेंड किसी भी आदमी के साथ बहुत जल्द घुल-मिल जाती हैं। प्रोटेक्टिव होने के साथ ही उन्हें इस बात को लेकर जलन भी होती है।
Other things: फैमिली को लेकर कमेंट, महिलाओं की गपशप, इगो प्रॉब्लम, केयरिंग नेचर, फीलिंग समझें