यूपी के बस्ती में अफसरों ने बनवाया अनोखा टॉयलेट* *एक साथ जा सकते हैं दो लोग,दरवाजे की भी जरूरत नहीं
संदीप चौरसिया- कुदरहा बस्ती
योगी सरकार के अफसर अजब-गजब कारनामा करते रहते हैं, जिससे सरकार की काफी किरकिरी होती रहती है। ताजा मामला यूपी के बस्ती जिले से सामने आया है। यहां एक ही रूम में दो टॉयलेट सीट बैठा दी गई।: उत्तर प्रदेश के अधिकारी अपने अजब-गजब कारनामों के लिए चर्चा में बने रहते हैं। आज हम आपको विकास विभाग का ऐसा कारनामा दिखाएंगे, जिसे देखकर यकीनन आप भी सोच में पड़ जाएंगे। अब देखना है कि इन अधिकारियों पर क्या कार्रवाई होती है।बस्ती मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर कुदरहा ब्लॉक क्षेत्र में आने वाले गांव गौराधूंधा में बनाए गए सामुदायिक शौचालय की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। इनको देखकर आप भी अचरज में पड़ जाएंगे। जिस सोच के साथ इस सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है, ये वाकई में गजब का है। एक ही टॉयलेट रूम के अंदर दो सीट बैठा दी गई है।
गौरा धुंधा गांव में सेक्रेटरी और प्रधान ने 10 लाख की लागत से एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया, लेकिन आजतक इस सामुदायिक शौचालय का कोई भी व्यक्ति प्रयोग नहीं कर पाया। इसके पीछे कारण ये है कि शौचालय बनाए तो गए, लेकिन उसके दरवाजे नहीं लगाए गए। एक ही रूम में दोनों सीट बैठा दी गई।