अचानक अचानक धू धू कर जल उठी कार, सवारों ने किसी तरह बचाई जान
संदीप चौरसिया कुदरहा बस्ती
लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा लालगंज मार्ग पर शिवपुर भठ्ठे के पास गुरुवार की रात करीब 10:00 बजे एक कार अचानक धू धू कर जल उठी कार में चार सवार लोग सुरक्षित बच गए कार सवार कलवारी थाना क्षेत्र बैराडी गांव में छोड़कर वापस सेमरियावां जा रहे थे कार सवार जब तक कुछ समझ पाते कार पूरी तरह जलने लगी कार सवार ड्राईवर जमीरुल्लाह , जावेद,कमरूल्ल्ह, सोमई तत्काल कार से बाहर निकले और आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन प्रयास असफल रहा कार पूरी तरह जल गई कार सवार जावेद ने बताया गाड़ी सेमरियावा निवासी मतीन की है ।