बस्ती। इशिका
बस्ती। एचडीएफसी बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सीएमओ आरपी मिश्रा ने दीप प्रज्वलन और फीट काट कर किया।
एचडीएफसी बैंक रोडवेज शाखा पर रक्तदान शिविर में 27 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया।कार्यक्रम की शुरुआत सीएमओ आरपी मिश्रा ने रक्तदान वैन का फीता काट और बैंक में दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
शाखा प्रबंधक जमील अहमद ने सीएमओ आरपी मिश्रा का बुके देकर स्वागत किया।
सीएमओ आरपी मिश्रा ने कहा कि रक्तदान करना एक पुनीत कार्य है, रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जान बचाई है। रक्तदान करने से हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। हृदय रोग और कैंसर की संभावनाएं कम हो जाती है, जब भी मौका मिले हमें रक्तदान करना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक अरुणेश कुमार मिश्र ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डब्ल्यूबीओ यूनिट हेड आलोक सिंह, अभिजीत श्रीवास्तव, रूपेश सिंह, यशी श्रीवास्तव, बिंदु लता पांडे, सागर यादव, प्रभात, अश्वनी सिंह, इंद्रदेव, साबिका हुसैनी, पूजा शुक्ला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।