बस्ती। सौरभ श्रीवास्तव
बस्ती। एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार बस्ती पहुंच ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जनता से अपने घरों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील किया साथ ही क्षेत्र के समाजसेवियों से चौराहों को गोंद लेकर व्यापारियों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील किया।
गोरखपुर जोन के पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार बस्ती पहुंचे। आईजी और एसपी ने बुके दे कर स्वागत किया। पुलिस लाइन में उनको गार्ड आफ आनर की सलामी दी गई, उसके बाद पुलिस लाइन में आयोजित जन सुनवाई में लोगों समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
बढ़ते अपराध के घटनाओं को रोकने के लिए सभी घरों और चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना है, कहा कि जहां लोगों की नज़र होती है वहां से अपराधी और अराजकतत्व भागते है, इस लिए सभी नागरिकों से अपील है कि अपने घरों पर सीसीटीवी कैमरा लगाएं और इंटरनेट के माध्यम से निगरानी करें।
महिलाओं को आगे कर के फ़र्ज़ी मुकदमे दर्ज कराने के सवाल पर कहा कि ऐसे मामलों में हम जांच करा कर ऐसे लोगों को चिन्हित करा कर उनपर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर रहे हैं।