आलोक बरनवाल-रुधौली बस्ती
नगर निकाय चुनाव को देखते हुए प्रत्याशियों का जनसंपर्क काफी तेज हो गया है नगर पंचायत रुधौली में सामान्य महिला सीट का आरक्षण प्राप्त हुआ जिसको लेकर दर्जनों प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपने पत्नी को अध्यक्ष पद प्रत्याशी हेतु उतारे हुए हैं जिसको लेकर मतदाताओं में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है ऐसे में प्रत्याशियों ने मतदाताओं को लुभाने का कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं नगर पंचायत रुधौली में अरविंद गुप्ता अपनी पत्नी किरन गुप्ता को चुनावी रणभूमि में उतारकर एक नया उत्साह भर दिया किरन गुप्ता ने बीते 5 सालों में नगर पंचायत रुधौली में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सुधारने हेतु जनसंपर्क कर रही है गुप्ता ने बताया कि नगर पंचायत रुधौली में मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क नाली बिजली स्वास्थ्य शिक्षा आदि की काफी कमी देखी जा रही है जिसको लेकर हम जनसंपर्क के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं और उसके निराकरण हेतु अध्यक्ष पद प्रत्याशी हेतु मैदान में बने हुए हैं। जनसंपर्क के माध्यम से किरन गुप्ता ने बताया की यदि जनता आशीर्वाद देकर हमें अध्यक्ष पद चुनती हैं तो गरीबों के लिए आवास नाली सड़क मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए जोर दिया जाएगा और पत्रकार साथियों के लिए प्रेस क्लब, युवाओं के लिए मिनी स्टेडियम, बुजुर्गों के लिए वृद्ध आश्रम, सहित बिजली की समस्या को भी दूर कराने का प्रयास किया जाएगा।
बीते 5 सालों में नगर पंचायत रुधौली में नाली सड़क को लेकर काफी भ्रष्टाचार हुआ और महज दो से 3 माह के भीतर ही सड़क टूट गया और अभी तक उसका सुंदरीकरण व मरम्मत नहीं हुआ बहुत सारे गरीब अभी भी प्रधानमंत्री आवास योजना अथवा सुलभ शौचालय जैसी सुविधाओं से वंचित है। वृद्धजनों व विधवाओं को भी पेंशन की सुविधा का लाभ नहीं मिल पाना बेहद ही दुखद बना है ऐसे में यदि जनता के अपना आशीर्वाद देती हैं तो बदहाल रुधौली को आदर्श नगर पंचायत बनाने व अंत्येष्टि स्थल को भी नया रूप देने की कोशिश करेंगे।
किरन गुप्ता ने रुधौली की जनता से मतदाताओं को मतदान करने, ईमानदार व समाजसेवी नेता चुनने की सलाह दी है।