आलोक बरनवाल- रुधौली बस्ती
नगर पंचायत रुधौली में सीआरपी के रैपिड एक्शन फोर्स के 91 बटालियन के जवानों द्वारा शहर में रूट मार्च निकाला गया फोर्स का 30 सदस्य दल असिस्टेंट कमांडेंट गौतम चंद्र राय, इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह, अमन यादव व प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा के नेतृत्व में प्रमुख चौराहों में मार्च किया गया मार्च में सहायक कमांडेंट ने बताया कि गृह मंत्रालय के आदेशों पर बटालियन के एक प्लाटून बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र में दौरा करते हुए क्षेत्र की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है। इस दौरान बटालियन के जवान क्षेत्र की जनसंख्या, सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील स्थान, अति संवेदनशील स्थान, बलवाइयों की सूची तैयार कर रही है, ताकि भविष्य में कभी भी किसी प्रकार की आपदा या बलवा की स्थिति उत्पन्न होने पर उस पर बेहतर तरीके से नियंत्रण किया जा सके। इसके साथ ही कोई प्राकृतिक आपदा या सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनने पर अधिक कारगर ढंग से उस पर नियंत्रण किया जा सके। जवानों ने राजनीतिक व समाज सेवी संगठनों से भी विस्तार से चर्चा की।भविष्य में दंगा होता है तो किन रास्तों के माध्यम से फोर्स द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है कि सभी जानकारी जुटाई जा रही है उन्होंने बताया कि सभी बातों को सोचकर उनका अध्ययन करने के साथ ही राजनीतिक दलों सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों से जुड़ी जानकारी एकत्रित की जा रही है इसके साथ ही क्षेत्र का मानचित्र भी तैयार किया जा रहा है। नगर निकाय चुनाव की दृष्टिगत से भी नगर पंचायत क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया जा रहा है जिससे होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके। इस मौके पर इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह, अभिमन्यु यादव, सब इंस्पेक्टर राम नवल यादव, निरीक्षक राम मनोहर, उपनिरीक्षक मिथिलेश मिश्रा, राजेंद्र यादव, सीआरपी कांस्टेबल दिनेश चंद्र यादव दिलीप राय अमरजीत सरोज रवि कुमार सिंह प्रभात यादव सोनू कुमार अमरजीत कोच सहित पूरी एक प्लाटून फोर्स मार्च में शामिल रहे।