बलकेश-मुंडेरवा बस्ती
जिले के मुंडेरवा थानाक्षेत्र के मुड़िला गांव के सिवान में 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव के सिर और पैर पर चोट के निशान थे। आशंका जताई जा रही है युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया है, मृतक की पहचान मुड़िला गांव के अरुण चौधरी के रूप में हुई है, मृतक की पत्नी ने अपने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पत्नी की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, आप को बता दें मृतक की पत्नी बीते कई सालों से पति से झगड़ा होने को वजह से अपने मायके रह रही है सुबह इस को फोन कर किसी ने घटना के बारे में जानकारी दी।
मृतक की पत्नी इंद्रावती ने कहा की यह हत्या है, उस के पति के मां, बाप और बहन ने मिल कर हत्या कराया है, जब गांव वालों ने लाश मिलने की बात घर पर बताई तो इनको डांट कर भगा दिया जिसके बाद गांव वालों ने ठेले पर लाद कर शव को घर पहुंचाया ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना की शाम घर में झगड़ा हुआ था । पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा की शव मिलने की सूचना पर पुलिस तत्काल घटना स्थल पर जा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । जांच में यह भी पता चला है की मृतक शराब का आदि था । मृतक की पत्नी की तहरीर पर ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का पता चलेगा उस के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।