लालचंद्र दुसाध–नाथनगर संतकबीरनगर
संतकबीरनगर के नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकुईकोल बाबू में सोशल ऑडिट टीम 2 वर्षों में किये गए विकास कार्यों का गाँव पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया ।आडिट टीम ने आवास,इंटरलॉकिंग,पशु शेड, बकरी शेड, मनरेगा, नाली, खड़ंजा आदि विकास कार्यों का ग्राम पंचायत के सैकड़ों लाभार्थियों सहित अन्य महिला पुरुषों के समक्ष ऑडिट किया । कर्मियों ने गांव के प्रधान तथा नाथनगर के ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष यादव की मौजूदगी में एक-एक करके सभी कार्यों की जांच किया। 2 दिन से चल रहे इस सोशल ऑडिट का समापन शनिवार को सम्पन्न हुआ ।
इस दौरान सोशल ऑडिट में गांव के सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान राम दरस यादव द्वारा कराए गए विकास कार्य विश्वसनीय एवं इतिहासिक है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान रामदरश यादव के इन्हीं कार्यों के बदौलत गांव की जनता भारी मतों से जीता कर बार-बार सेवा करने के लिए मौका देती है। जिस पर ग्राम प्रधान खरे उतरते हैं। गांव में हुए विकास कार्यों का जांच सोशल ऑडिट की टीम ने मौके पर जाकर कागजी कोरम पूरा किया। इस मौके पर नाथनगर भाजपा ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष यादव ग्राम प्रधान रामवृक्ष यादव,चिलुल ,रामसुरत रतन, मुखे मुन्नर कल्लू, इन्नर,दुखरन,रामसिंह यादव, संदीप, जोखन,सुरेंद्र, धनई यादव, जगदीश, लालजी,आदि लोग मौजूद रहे।