आलोक बरनवाल-रुधौली बस्ती
बस्ती जिले के विकासखण्ड रुधौली के बाघाडीहा गांव में सरकारी गल्ले की दुकान पर कोटेदार के ओर से मनमानी करने का मामला सामने आया है। बताते चले की ग्रामीणों के ओर से ही कोटेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया गया की कोटेदार के ओर से खाद्यान्न वितरण में प्रति यूनिट आधा किलो से लेकर एक किलो तक की कटौती की जाती है। जिसके चलते उन्हें उनके हिस्से का पूरा खाद्यान्न नहीं मिल पाता है।
जिले के ग्राम पंचायत बाघाडीहा के कोटेदार रघुपति द्वारा कई माह से राशन वितरण में अनियमितता करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कोटेदार की मनमानी की शिकायत भी तहसील प्रशासन से कर चुके है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ कोरम पूर्ति की गई। अब फिर से कोटेदार मनमानी करने लगा है। कोटेदार की ओर से राशन वितरण के दौरान प्रति यूनिट आधा किलो खाद्यान्न की कटौती की जाती है। राशन ले रहे ग्रामीणों से बात करने पर आरोपों की झड़ी लग गई। राशन लेने वाले हर महिला और पुरुष की जुबान पर सिर्फ एक ही बात चल रही थी कि राशन कोटेदार लगातार राशन में कटौती कर रहा है और इस कटौती को देखने वाला कोई भी नहीं है। लगातार जनता कोटेदार से इस बाबत बात भी कर रही थी लेकिन जवाब एक ही था कि ऊपर स्तर से राशन कम आ रहा है। हालांकि कम राशन की बात जनता कह रही है, लेकिन हमने इस बारे में राशन कोटेदार से भी बात की तो उसने साफ तौर से कह दिया कि हम पूरा राशन जनता को देते हैं और इस तरीके की कोई भी धांधली नहीं की जा रही है। वही इस प्रकरण में सप्लाई इंस्पेक्टर शैलेश कुमार से बात की गई तो पता चला ग्रामीण शिकायत की थी जिससे उसका निवारण किया गया शासन की तरफ से ही एक यूनिट पर 3 किलो चावल 2 किलो गेहूं देने का प्रावधान है और उपभोक्ताओं को पूरा राशन दिलवाया जा रहा है यदि पुनः शिकायत मिलती है तो उचित कार्रवाई होगी।