ज्ञान द्विवेदी- कलवारी बस्ती
- कलवारी। भारत के संविधान निर्माता एवं भारत रत्न से विभूषित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 67वां परिनिर्वाण दिवस भाजपा जिला महामंत्री चंद्रशेखर मुन्ना की अगुवाई में मनाया गया तथा बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।
मंगलवार को कलवारी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गायघाट में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय उत्सव वाटिका में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत के संविधान निर्माता और भारत रत्न से विभूषित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर परिनिर्माण दिवस धूमधाम से मनाया ।
जिला महामंत्री एवम पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी ने कहा डॉ भीमराव अंबेडकर ने अपनी पूरी जिंदगी गरीब दलित पिछड़े वर्ग के उत्थान और जातिवाद को खत्म करने के लिए अर्पित कर दिया था इसलिए उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है उन्होंने बताया कि पहले दलितों के साथ बहुत छुआछूत और भेदभाव होता था लेकिन उनके अथक प्रयास से अब खत्म हो गया इसीलिए उनकी पुण्यतिथि को महा परि निर्माण दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मनोज पासवान,लाल जी आजाद, महेश सोनकर, रवि पांडे, कमलेश यादव, दुर्गेश अग्रहरी, दिनेश निगम, सुनील मौर्या, जनार्दन तिवारी, विजय शंकर मिश्रा, शिवम मिश्रा, सुनील निगम कृष्ण मुरारी मिश्रा, जितेंद्र निगम, जानकी व अन्य कार्यकर्ता गण भी मौके पर मौजूद l