धर्मेंद्र कुमार-देईसांड़ बस्ती
बस्ती जिले के बनकटी नगर पंचायत में सोमवार की शाम भाजपा नेता इं.अरविंद पाल का सैकड़ो की संख्या में समर्थकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया । बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में सोमवार की शाम निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया । नगर पालिका व नगर पंचायतों के आरक्षण की सूची जारी कर दी गई है । यूपी में 48 जिलों के वार्डों की आरक्षण की सूची जारी की गई है । हालांकि अभी चुनाव के तारीखों का ऐलान होना बाकी है लेकिन दावेदारों की धड़कनें तेज होने लगी हैं ।
आरक्षण लागू करने का एक तय फार्मूला है जिसे चक्रानुक्रम फार्मूला कहा जाता है । इस फार्मूले के तहत कोई भी सीट सबसे पहले महिला एससी के लिए आरक्षित होती है ।