आलोक बरनवाल-रुधौली बस्ती
रुधौली थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग पर स्थित करमहिया प्राथमिक विद्यालय के सामने अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार रमेश चंद्र सोनी घायल हो गए और सड़क किनारे पड़े थे इतने में गश्त में निकली रुधौली पुलिस ने रमेश को अपने वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
रमेश चंद्र सोनी 45 वर्ष पुत्र राधेश्याम सोनी जो ग्राम पंचायत मैनी के निवासी थे और नसीबगंज चौराहे पर रहते थे। रमेश चंद्र उर्फ भोला जो पुणे मे रहकर अपना व्यापार करते थे अभी 1 सप्ताह पूर्व अपने भतीजे दिलीप कुमार सोनी के सगाई में शामिल होने आए थे शुक्रवार को डुमरियागंज के एक मैरिज हाल में सगाई के बाद घर वापस आ रहे थे।
मृतक रमेश अपने चार भाइयों में दूसरे स्थान पर थे। मृतक रमेश की शादी सिद्धार्थनगर जिले के डिडई थाना क्षेत्र मसिना गांव में गीता देवी से हुई थी अभी घर पहुँचने से 2 किलोमीटर पहले ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गए। देर होने पर परिजनों ने संपर्क साधने की कोशिश की तो रुधौली पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली में भर्ती हैं जंहा इलाज चल रहा है।
गश्त के दौरान रुधौली पुलिस के द्वारा आनन फानन घायल को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रुधौली लाया गया जहां उसकी मौत हो गई रुधौली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया वहीं परिजनों व रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है।