ज्ञान द्विवेदी-कलवारी बस्ती
कलवारी थानाक्षेत्र के सिकन्दरपुर पिपरा गांव के नहर के पास संदिग्ध परिस्थितयो मे 41 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया ।घटना को लेकर इलाके मे सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जाच मे जेट गई है । सिकंदरपुर निवासी महेंद्र यादव 41 पुत्र छोटेलाल यादव का संदिग्ध परिस्थित सिकंदर पुर गाव के पास नहर के बगल सरसो के खेत मे पडे मिले । घटना की सूचना पर पहुची पुलिस घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा ले गई । जहां पर डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
महेंद्र यादव शाम को गायघाट गये थे ।शाम को करीब 8 बजे उनकी पत्नी ने फोन किया तो उन्होंने बताया कि अभी घर आ रहे है लेकिन देर रात वापस न आने पर रिग बज रही थी लेकिन फोन न उठने से परिजनो मे हड़कंप मच गया ।परिजनो ने खोजबीन शुरू किया तो रात 12 बजे के करीब सिकंदरपुर पिपरा गांव के नहर के पास सरसो के खेत मे पडे मिले एवं उनकी बाइक भी गिरी मिली । परिजनो ।ने घटना की सूचना पुलिस को दी ।मौके पर पहुची पुलिस ने युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा ले गई जहा पर डाक्टररो ने मृत घोषित कर, दिया ।परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है परिजनो ने हत्या का आरोप लगा रहे है ।
थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मौत का कारण स्पष्ट हो गया । परिजन के तहरीर पर कार्यवाही की जायेगी