बालकेश-मुंडेरवा बस्ती
बस्ती जिले के मुंडेरवा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केविन संख्या 189 स्पेशल गेट के पास गुरुवार को भर्ती देखने जा रहा 22 वर्षीय युवक गिरकर घायल हो गया । इस घटना में युवक का दोनों पैर व एक हाथ कट गया । ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से युवक को अस्पताल भेजवाया।
युवक के जेब में मिले आधारकार्ड के मुताबिक उसकी पहचान पड़ोसी जनपद संतकबीरनगर के मठिया गांव निवासी 22 वर्षीय अंकुर तिवारी के रूप में हुई जो खलीलाबाद स्टेशन से अयोध्या पैंसेजर ट्रेन पर सवार होकर भर्ती देखने अयोध्या जा रहा था कि ट्रेन मुंडेरवा स्टेशन से आगे निकलते ही स्पेशल गेट संख्या 189 के पास युवक ट्रेन से नीचे गिर गया जिससे उसका दोनों पैर व एक हाथ ट्रेन की चपेट में आकर कट गया।