आलोक बरनवाल-रुधौली बस्ती
रुधौली थानाक्षेत्र के तिगोड़िया गांव के पास सड़क के बगल लकड़ी लदा पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सवार जाहिद खान व ड्राइवर फ़तेह अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया । स्थानीय लोगों की मदद से घायल जाहिद खान को बाइक से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । जबकि दूसरे युवक फतेह अहमद का इलाज चल रहा है।
रुधौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के तिगोडिया गांव से गुरुवार को करीब शाम पांच बजे पिकअप पर यूकेलिप्टस की लकड़ी लादकर जैसे ही ग्राम पंचायत तिगोड़िया में स्थित सरजू नहर माइनर सड़क के पास पहुंचा ही था कि अचानक पिकअप अनियंत्रित हो गया और सड़क के बगल पलट गया । घटना देख अगल बगल के लोग आनन-फानन में दोनों को पिकअप से बाहर निकाला और सीएचसी रुधौली ले गए जहां पर डॉक्टर ने जाहिद को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया मृतक अपने छा भाइयों में पांचवें नंबर का था। मृतक अपनी हर भाइयों की बात मुंबई रहकर मेहनत मजदूरी कर कमाई करता था और परिवार का जीवन यापन करता था लेकिन 3 दिन पूर्व ही वह मुंबई से आया था और आज यह घटना हो गई मृतक के परिजन मां नसीबुननिशा बहन रुखसाना का रो रोकर बुरा हाल है।