धर्मेंद्र कुमार- देईसांड़ बस्ती
लालगंज थाना क्षेत्र के खैराटी ग्राम पंचायत के राजस्व गाँव भागवत पट्टी में पति पत्नी के विवाद में जहरीला पदार्थ खिलाने का मामला सामने आया है । तबियत बिगड़ता देख स्वजनों ने पुलिस को सूचना दी और महिला को पीएचसी बनकटी पहुंचाया । डा. राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया । महिला ने बताया कि पति प्रेम चंद मंगलवार 29 नवम्बर को दिल्ली से आकर मुझे मारपीटा और मोबाइल तोड़ दिया तथा दूसरे दिन बुधवार की सुबह पानी में कुछ मिला कर मुझे पीने को दिया और कहा कि यह दवा है तुम्हारे शरीर पर लगे चोट ठीक हो जाएगी । पेय पदार्थ पीने के कुछ ही देर बाद तबियत खराब होता देख मायके वालों को फोन कर लालगंज पुलिस को भी फोन किया । लालगंज थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि पत्नी ने फोन पर बताया कि पति नशे में था और मुझे चूहे की दवा यह कह कर दिया कि दवा पीने से चोटें ठीक हो जाएगी । फिलहाल सभी पहलुओं की जाँच की जा रही है ।