राजन चौधरी- लालगंज बस्ती
लालगंज थानाक्षेत्र के जिगिना देव निवासी एक युवक की मंगलवार की शाम अज्ञात कारणों से मौत हो गई है । सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया ।
जिगिना देव निवासी 33 वर्षीय वेद प्रकाश पाण्डेय मंगलवार को खेत के समतलीकरण का काम करवा रहे थे । दोपहर बाद युवक लालगंज के अमईपार गांव से तारा देवी पत्नी अयोध्या प्रसाद चौधरी उर्फ गजानू के घर चले गए । वहाँ अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई तो एम्बुलेंस की सहायता से लोग उन्हें जिला अस्पताल ले गए तथा तारा देवी द्वारा सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सक ने युवक के मृत्यु की जानकारी दी ।
मृतक के स्वजनों का आरोप है कि वेद प्रकाश पाण्डेय ने तारा देवी पत्नी अयोध्या को घर बनवाने के लिए तीन लाख रुपये दिया गया था जिसे मांगने पर वह आना कानी कर रही थी । मंगलवार को वह पैसा देने के लिए अपने घर पर बुला कर उनको किसी चीज में मिला कर जहर पिला दी जिससे उसको लिया हुआ पैसा वापस न लौटाना पड़े ।
लालगंज थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । पीएम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता लग पायेगा ।