राजन चौधरी-लालगंज
यातायात माह के तहत मंगलवार को लालगंज थानाध्यक्ष महेश सिंह के नेतृत्व में लालगंज कस्बे के एक कॉलेज में छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई ।
लालगंज कस्बे के निकट लवकुश इंटर कॉलेज बारीघाट में आयोजित यातायात जागरूकता माह के 29वें दिन मंगलवार को थानाध्यक्ष महेश सिंह ने स्कूली
छात्र छात्राओं को यातायात के नियम हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहन चलाते समय नशीले पदार्थों का सेवन ना करना,सुरक्षित यात्रा के लाभ आदि की जानकारी दी । इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार चौधरी,उपनिरीक्षक फूलचंद यादव सहित लालगंज पुलिस टीम तथा शिक्षक शिक्षिकाएं व बच्चे मौजूद रहे ।