इशिका गुप्ता-बस्ती
पैकोलिया थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी रामभवन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया मेरे पट्टीदार बुद्धिशरन, बब्बू व विकास तथा प्रमिला देवी ने जमीनी रंजिश के चलते मेरी मां सुमिरता देवी को गाली गलौच देते हुए लाठी डंडे मारपीटकर घायल कर दिया तथा बीच बचाव में जाने पर मुझे भी जान से मारने की धमकी दिया । पैकोलिया पुलिस ने तहरीर का संज्ञान लेते हुए आरोपितों के खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई ।