ज्ञान द्विवेदी- कलवारी बस्ती
कलवारी थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर स्थित चकदहा पेट्रोल पंप से 100 मीटर पश्चिम गिट्टी से टकराकर बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल अवस्था में उसे सीएचसी बनहरा भेजा गया । हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।। शनिवार की देर शाम भंगुरा गांव निवासी 23 वर्षीय धीरज चौधरी पुत्र पारस चौधरी अपनी बाइक से कलवारी की तरफ जा रहे थे कि पेट्रोल पंप के पहले सड़क किनारे गिराई गई गिट्टी से टकराकर गिर गए जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई I ग्रामीणों ने घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा पर भेजा । जहां प्राथमिक उपचार के बाद व्यक्ति को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।
ग्रामीणों ने राम जानकी मार्ग के पटरी निर्माण के लिए गिराई गई गिट्टियां जल्द हटवाने की मांग की है ।