बस्ती- (नूर आलम)
बस्ती। प्रदेश सरकार भूमाफियाओं के ऊपर लगातार अपना डंडा चला रही है, लेकिन कुछ भूमाफिया अभी भी ऐसे हैं जिन्हें प्रशासन से अभी भी खौफ नही है, ताज़ा मामला बस्ती के
वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के बेलहरा गांव में बंजर जमीन के संबंध में आईजीआरएस पर मिली शिकायत की जांच करने बृहस्पतिवार को गईं महिला लेखपाल के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। आरोप है कि सरकारी अभिलेखों को फाड़कर उन्हें अपशब्द कहा गया और जानमाल की धमकी दी गई। लेखपाल की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
सदर तहसील में तैनात महिला लेखपाल शीला प्रजापति ने तहरीर देकर बताया है कि वह ऑनलाइन आईजीआरएस पर मिली शिकायत के जांच व निस्तारण के संबंध में वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बेलहरा गांव गई थीं। इस दौरान गांव के चार लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डाला और रजिस्टर आदि फाड़ दिया। मना करने पर उन लोगों ने उन्हें अपशब्द कहते हुए धमकाया। थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर गांव के आकाश सिंह, अभय प्रताप सिंह, भारत सिंह और संजय सिंह के खिलाफ आईपीसी और लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।