अजय उपाध्याय-महादेवा बस्ती
एसडीएम सदर ने बुधवार को कड़सरी ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय परिसर में चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी तथा पंचायत विभाग,स्वास्थ्य विभाग,पशुपालन विभाग,शिक्षा विभाग,विद्युत विभाग,नलकूप विभाग,ग्रामीण आजीविका मिशन सहित तमाम विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में ग्राम पंचायत में पेयजलापूर्ति,नाली निर्माण,सड़क निर्माण,खराब पड़े हैंडपंप, खराब ट्रांसफार्मर,राशनकार्ड की समीक्षा करते हुए खामियों का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया तथा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं बताते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया ।
विद्यालय परिसर में लगे चौपाल में खण्ड विकास अधिकारी धनेश यादव ने शौचालय, आवास,वृद्धा पेंशन,दिव्यांग पेंशन व निराश्रित पेंशन आदि सुविधाओं से वंचित पात्रों से बातचीत कर ग्राम प्रधान व सचिव के पास आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए ऑनलाइन कराने की बात कही । जिससे पात्रों को योजनाओं का लाभ मिल सके ।
इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी अरुण पांडेय,एडीओ पंचायत गिरजेश श्रीवास्तव,राम प्रकाश त्रिपाठी,पूनम चौधरी,सचिव संजय कुमार,प्रधान बबलू दुबे,राजेश कुमार,सत्येंद्र कुमार,विपिन द्विवेदी,राजीव पांडेय, योगेंद्र कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।