धर्मेंद्र कुमार-देईसांड़ बस्ती
लालगंज थानाक्षेत्र के बनकटी
नगर पंचायत के लोहिया नगर वार्ड (देईसांड़) में एक सप्ताह पूर्व रेगुलेटर के रिसाव से सिलेंडर में आग लगने से एक अनुदेशिक शिक्षिका बुरी तरह झुलस गई जिसका इलाज के दौरान छठवें दिन मौत हो गई ।
लोहिया नगर वार्ड निवासी विजय कुमार की पत्नी सुमन संतकबीरनगर जिले के एक परिषदीय स्कूल में अनुदेशक के पद पर तैनात रहकर पिछले नौ सालों से 7 हजार के अल्प मानदेय में अपने पति समेत एक 6 साल की बेटी और 3 साल के बेटे सहित परिवार का भरण पोषण करती थी ।
15 नवंबर की सुबह करीब साढ़े पांच बजे अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए नाश्ता तैयार करने के लिए जैसे ही गैस चूल्हा जलाया तुरंत आग पकड़ लिया और वह बुरी तरह झलस गई ।