राजन चौधरी-लालगंज बस्ती
लालगंज पुलिस ने थानाक्षेत्र के गौरा (बनगवां) निवासी वांछित अभियुक्त संदीप को बुधवार की दोपहर महुली मार्ग के पाकरडाड़-महसों मोड़ से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया ।
एसओ महेश सिंह ने बताया कि वांछित अभियुक्त संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज था जिसकी तलाश की जा रही थी जिसे उपनिरीक्षक चंद्रकांत पांण्डेय व उनकी टीम बुधवार की दोपहर में गिरफ्तार किया है ।