राजकुमार श्रीवास्तव-महसों बस्ती
लालगंज थाना क्षेत्र के शंकर टोला महसों निवासी 32 वर्षीय सूर्यनाथ गोस्वामी पेंटर का काम करते थे । जो रोज की भांति शुक्रवार को पेंटिंग के काम में कुम्हिया नरेंद्र चौधरी के घर गए थे जहाँ दूसरे मंजिला मकान से अचानक पैर फिसल गया और वे नीचे गिरकर चोटिल हो गए ।
ग्रामीणों ने आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के 5 लड़कियों है। जिसमे 12 वर्ष हर्षिता, 9 वर्ष मधु, 6 वर्ष मानवी 4 वर्ष श्रद्धा 2 वर्ष काव्या है। मौत की सूचना मिलते ही लालगंज पुलिस आई और लाश को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया
जिसमे रखौना चौकी प्रभारी चंद्रकांत पांडेय समेत उधम सिंह, विजय गुप्ता व दिनेश कुमार रहे।