संदीप चौरसिया कुदरहा बस्ती
गेहूं की बुआई का समय आते ही डीएपी खाद की कमी होने लगी है जिससे किसानों को भोर में ही समितियों पर पहुंचकर घण्टों लाइन में लगना पड़ रहा है। किसान ठंड में सुबह 5 बजे से खाद की बिक्री केंद्रों के बाहर कतार में लग रहे हैं । सोमवार को इफको खाद केंद्र कुदरहा के बाहर सुबह से ही किसानों की लंबी कतार लग गई । किसानों ने बताया कि पिछले कई दिनों से खाद के लिए आ रहे हैं। काफी इंतजार के बाद खाद मिल रही है। महिलाएं भी खाद के लिए कतार में लगी नजर आईं। पियारेपुर से आए किसान संतोष ने कहा कि सुबह 8 बजे से लाइन में लगा हूं लेकिन नंबर नहीं आया है। किसानों ने कहा कि अधिकांश जनप्रतिनिधि अपनी पार्टी के लिए तो धरना देते हैं लेकिन हमारी समस्याओं के समाधान के लिए कोई आगे नहीं आता है जो निंदनीय है ।