धर्मेंद्र कुमार-देईसांड़ बस्ती
बनकटी नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी से टिकट मांग रहे ई.राधेश्याम पांडेय उर्फ राधे बाबा की अगुवाई में उनके समर्थकों ने रविवार को दर्जनों की संख्या में साइकिल जुलूस निकाला ।
जिले के ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष व समाजवादी नेता राधे श्याम पांडेय ने बनकटी नगर पंचायत के लक्ष्मीबाई नगर,सूर्यनगर, गांधीनगर, पटेलनगर, कलाम नगर व संत रविदास नगर की सड़कों पर समाजवादी पार्टी की टोपी लगाए दर्जनों समर्थकों के साथ साइकिल यात्रा में निकल पड़े और वोटरों को सहेजना का काम शुरू कर दिया ।
राधेश्याम पांडेय ने बताया कि समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अगर हमको टिकट दिया तो निष्ठापूर्वक भरोसे पर कायम रहते हुए अपार जनसमर्थन पाकर जीत हासिल करूंगा ।
साइकिल जुलूस में मुख्य रूप से रामचन्द्र पांडेय,अंकुर पांडेय,बंटी पांडेय,विक्की पांडेय,अनूप अग्रहरी,रत्नेश पांडेय, रामजी चौहान,शनि,सारथी चौधरी,कृपा,जंगली यादव आदि लोग शामिल रहे ।