राजन चौधरी- लालगंज
बस्ती (लालगंज)। जिले के लालगंज थानाध्यक्ष के पद पर बुधवार को उपनिरीक्षक महेश सिंह ने कार्यभार संभाल लिया और दूसरे दिन गुरुवार को थानाक्षेत्र के पत्रकारों व संभ्रांत जनों के साथ बैठक कर क्षेत्र का हाल जाना और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने का आश्वासन दिया ।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने लालगंज थाने पर तैनात रहे थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह को पैकोलिया थाने की कमान सौंपी है तथा उनके स्थान पर सोशल मीडिया सेल में तैनात महेश सिंह को लालगंज का थानेदार बनाया है ।
पत्रकारों से बातचीत में थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना ही पहली प्राथमिकता होगी वहीं यह भी कहा कि थानाक्षेत्र में किसी भी तरह के आपराधिक कृत्य करने वालों की खैर नहीं उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा ।