धर्मेंद्र कुमार-देईसांड़ बस्ती
मुण्डेरवा थानाक्षेत्र के बरहुआ बाजार निवासी उमाशंकर गुप्ता के एकलौते पुत्र ने अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ खा लिया ।जिसकी शनिवार को इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई ।
स्वजनों के मुताबिक लवकुश ने अपने पिता को बिना बताए चालीस हजार रुपये किसी को दे दिया था । जिसकी जानकारी होने पर शुक्रवार की शाम जब पिता ने रुपयों के बारे में पूछा तो लवकुश कल सुबह बताने की बात कहकर घर में चला गया और देर शाम विषाक्त पदार्थ खा लिया । शरीर में जहर फैलने पर बचाव बचाव की आवाज में लवकुश चिल्लाने लगा तो स्वजनों समेत आसपास के लोग एकत्र हुए और उसे जिला अस्पताल ले गए जहां हालात गम्भीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई ।
मृतक लवकुश दो बहनों में अकेला भाई था जिसका अगले माह शादी होना तय था । स्वजनों का रोरोकर बुरा हाल है ।