बस्ती। एचडीएफसी बैंक के नवनिर्मित बड़ेवन शाखा का जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने फीता काट कर उद्घाटन किया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सलीम अहमद, सर्किल हेड और क्लस्टर हेड ने डीएम के साथ दीप प्रज्वलित किया।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि एचडीएफसी बैंक का बस्ती में यह छठवें शाखा का शुभारंभ हुआ है, निश्चित तौर पर ये लोग वित्तीय समावेशन पर काम करेगा, समाज के पिछले और कम आय वाले को लोगों को वित्तीय सेवा प्रदान करेगा। इससे छोटे लोन लेने वाले, समूहों की महिलाओं तथा शहरी क्षेत्र के छोटे उद्योगों को लाभ मिलेगा।
एचडीएफसी बैंक के सर्किल हेड अजय गुप्ता ने कहा कि वित्तीय समावेश के उद्देश्य से बैंक पूरे प्रदेश में डेढ़ सौ नई शाखाएं खोल रही है, जिसमें 30 नई शाखाएं सिर्फ पूर्वांचल के जिलों में खुलनी है, आज बस्ती में छठवें शाखा का शुभारंभ किया गया। इसका सीधा उद्देश्य है कि हम ग्राहकों तक वित्तीय सेवाएं आसानी से पहुंचा सकें। उद्योगों को बढ़ावा देने वाले हैं लोन के सवाल पर कहा कि हमारा बैंक सरकारी लोन में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है।
क्लस्टर हेड करुणासागर त्रिपाठी ने कहा कि हम शहरों के साथ-साथ गांव में भी अच्छी बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं। ग्राहकों तक वित्तीय प्रोडक्ट आसानी से पहुंच सके इसके लिए और भी नई शाखाएं खोली जाएंगी। आर एम अरुणेश कुमार मिश्र ने जिलाधिकारी सहित उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर क्लस्टर हेड ऑपरेशन विनय राना, शाखा प्रबंधक रोडवेज जमील अहमद, शाखा प्रबंधक अरविंद तिवारी, हिमांशी शुक्ला, सविका हुसैनी, यशी श्रीवास्तव, प्रभात मिश्रा, अनुकूल मिश्रा, आलोक सिंह, अभिनीत श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।