खेल डेस्क. टीम इंडिया ने शनिवार को सीरीज के 5वें वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। अगर इंडिया ये मैच हार जाता तो इसकी सबसे बड़ी वजह विराट कोहली का एक ‘सुपर शॉट’ माना जाता। दरअसल, विराट के इस शॉट पर बॉल बाउंड्री लाइन से बाहर तो गई, लेकिन रन नहीं मिले। क्योंकि, बॉल बाउंड्री के पास लगे स्पाइडर कैम से जा टकराई थी। इस वजह से बॉल को डेड बॉल करार दिया गया था।
ऐसे लगा था शॉट…
– इंडियन इनिंग के 19वें ओवर में जॉन हेस्टिंग की एक बॉल पर विराट ने अपर कट खेला।
– बॉल थर्डमैन पर लगे स्पाइडर कैम से जा टकराई।
– बॉल टकराने के बावजूद एक टप्पा खाकर बाउंड्री लाइन से बाहर गई। हालांकि नहीं टकराती तो पक्का सिक्स होती।
मिलना चाहिए था इनाम, दे दिया डेड बॉल
– इस शॉट के बारे में पूछे जाने पर धोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नियमों की चुटकी भी ली।
– उन्होंने कहा, “ऐसे शॉट पर तो कम से कम दो हजार डॉलर मिलने चाहिए थे, लेकिन बॉल को ही डेड करार दे दिया गया।”